सारणः बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा है कि सारण को दुनिया के नक्शे पर ले जाने का उनका सपना है, लेकिन अभी समय और भाग्य साथ नहीं दे रहा है. वहीं सांसद ने कोलकाता से भी बड़ा एयरपोर्ट (Airport) सारण में बनाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद रूडी ने दरभंगा के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट को उड़ाया
"सारण को मैं बिहार के अग्रणी जिले के रूप में देखना चाहता हूं. इसके लिए कई योजना के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं. दिघवारा और दानापुर के बीच एक पुल की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, दीघा सेतु के समानांतर भी एक पुल का निर्माण किया जाएगा. गंडक नदी पर एक और पुल का निर्माण दरिहरा सरैया से लालगंज के बीच किया जाना है. परसा, अमनौर, खैरा, नगरा और गरखा में बाईपास का निर्माण किया जाना है. कोलकाता से भी बड़ा एयरपोर्ट सारण में बनवाने का मेरा सपना है."- राजीव प्रताप रूडी, सारण सांसद