बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Lathi Charge : 'जहानाबाद के इस छोटे से गांव से बिहार में परिवर्तन की चिंगारी उठ चुकी है' - राजीव प्रताप रूडी - भाजपा नेता विजय सिंह की मौत

जहानाबाद के कल्पा गांव में पहुंचे भाजपा नेता विजय सिंह की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार में परिवार्तन की चिंगारी विजय सिंह की शहादत से उठ चुकी है. उनकी शहादत बेकार नहीं जाने वाली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 9:32 PM IST

जहानाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री और छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी आज कल्पा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी के दिवंगत नेता विजय कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि पटना में 13 तारीख को हुए प्रदर्शन में सरकार के इशारे पर पुलिसिया लाठीचार्ज से विजय सिंह की मौत का आरोप बीजेपी की ओर से लगाया गया है. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कल्पा गांव से निकली यह चिंगारी पूरे बिहार में परिवर्तन की मशाल जलाएगी.

ये भी पढ़ें- Patna Lathi Charge: BJP केंद्रीय टीम ने डाकबंगला से लेकर गांधी मैदान तक का लिया जायजा, सिग्रीवाल से मिलकर जाना हाल

विजय सिंह के परिजनों से मिले छपरा सांसद : रूडी ने दिवंगत भाजपा नेता के परिवार वालों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बिहार पुनः जंगलराज की ओर जा रहा है. विधानसभा मार्च में बिहार सरकार के इशारे पर पुलिस ने जो बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें जहानाबाद के जिला महामंत्री स्वर्गीय विजय कुमार सिंह शहीद हो गए. इनकी शहादत को हम जाया नहीं होने देंगे. आने वाले दिनों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलन और तेज होगा और आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटा नहीं देते.

''सरकार निरंकुश हो गई है और जो हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन शिक्षकों के लिए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कर रहे थे, उस पर उन्होंने लाठीचार्ज करवाया, जिसमें जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय सिंह शहीद हो गए. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं. नीतीश कुमार ने लोकतंत्र की हत्या की है. अगर यह जंगलराज की सरकार लाठीचार्ज कर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है तो वह भूल जाए. हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. शहीद विजय सिंह की शहादत को हमारी पार्टी और हमारे कार्यकर्ता जाया नहीं होने देंगे.''- राजीव प्रताप रूडी, सांसद, सारण

'बीजेपी विजय सिंह के परिजनों के साथ': राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आने वाले चुनाव में इन्हें सत्ता से बाहर बिठाने का काम करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि आपके परिवार के साथ पूरा भाजपा हमेशा खड़ी रहेगी और आप लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. पूरी भाजपा आपके साथ है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने से मौत की वजह: गौरतलब है कि विजय सिंह की मौत की वजह को पटना प्रशासन की ओर से हृदयाघात को बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत लाठी चार्ज से नहीं बल्कि हृदय गति रुकने से हुई है. हालांकि बीजेपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. और कहा है कि सरकार और पुलिस प्रशासन जिस बात को कहता आ रहा है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details