बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.

saran
सारण

By

Published : Oct 11, 2020, 1:07 PM IST

सारण(अमनौर):विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद राजीव प्रताप रुडी के आवासीय सभागार में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर चुनाव संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

'चुनाव मे एनडीए की होगी बड़ी जीत'
बैठक में शामिल भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश ही नहीं विदेशों में डंका बज रहा है. उनके नेतृत्व में आज भारत देश दुनिया के शक्तिशाली देशों के सूची मे आकर खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गए कामों के आधार पर चुनाव मे एनडीए बड़ी जीत हासिल करने वाली है. इस मौके पर पूर्व विधायक और भाजपा के संभावित उम्मीदवार कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी सभापित राय, निरंजन शर्मा, डॉ. सुचिन्द्र साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शशिशेखर शुक्ला, चंदन कुमार पाण्डेय, संजीव दिक्षित, जिलापार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संतोष गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह और शंभूनाथ पाण्डेय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details