सारण में पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी नेता छपरा: बिहार के सारण मेंजहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना ने पूरे बिहार में उथल-पुथल मचा दी है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद पीड़ितों से मिलने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई बड़े बीजेपी नेता मशरख पहुंचे. बीजेपी के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना (BJP leaders met families of victims in Saran) दी और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः'शराब पीना बुरा, जो पियेगा वो मरेगा'.. छपरा शराब कांड पर बोले CM नीतीश
बिहार को लाशों का ढेर बना रहे नीतीश कुमारःनेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और बिहार को लाशों के ढेर में तब्दील करते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अपनी जिद के कारण बिहार के लोगों को बर्बाद करने पर वह तुले हुए हैं. नीतीश कुमार पर पलट वार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि इसे गरीब आदमी सबसे ज्यादा पीड़ित हैं और गरीबों की हक मारी की जा रही है. आज शराब बेचने के आरोप में सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों को ही पुलिस परेशान कर रही है.
"मुख्यमंत्री अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और बिहार को लाशों के ढेर में तब्दील करते जा रहे हैं. से मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. अपनी जिद के कारण बिहार के लोगों को बर्बाद करने पर वह तुले हुए हैं"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा
बीजेपी नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासनःपीड़ितों से मिलने सम्राट चौधरी, नीरज कुमार बबलू , पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी पहुंचे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी जिद के कारण बिहार की जनता को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं. तारकिशोर और विजय कुमार सिन्हा ने मशरक पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से कहा कि हर संभव मदद की जाएगी. गौरतलब है कि इस कांड के बाद लगातार छापेमारी हो रही है और जिला प्रशासन ताड़ी और शराब बेचने वालों को जबरदस्ती घर-घर से पकड़ रही है.
"जबरदस्ती लाश को प्रशासन को जलवाया जा रहा और दफनाया जा रहा है. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग करते हैं"- नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री, बीजेपी
"यह नरसंहार है. यह अक्षम्य अपराध है. नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े अपराधी के तौर पर बिहार की जनता को मरवा रही है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर लड़ाई जारी रहेगी"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद