छपराः सीमांचल के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister amit shah visit) का छपरा में दौरा है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक बैठक की. इस दौरान गृह मंत्री के आगमन को लेकर होने वाली तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉक्टर सीएस गुप्ता, अमनौर विधायक मंटू सिंह, तरैया विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे
जेपी का अनुआयी कांग्रेस की गोद में बैठ गएः बैठक के बाद अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया था. आज बिहार की सत्ता में बैठे लोग जो खुद को जेपी का अनुआयी बताते हैं, कांग्रेस की गोद में बैठकर जेपी की आत्मा को चोट पहुंचा रहे हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पूरा किया जा रहा है.
"बिहार की सत्ता में बैठे लोग जो खुद को जेपी का अनुआयी बताते हैं, कांग्रेस की गोद में बैठकर जेपी की आत्मा को चोट पहुंचा रहे हैं. उनके भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा कर रही है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
11 अक्टूबर को सारण पहुंचेगे अमित शाहः वहीं, तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सारण के सिताब दियारा जाकर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बिहार बीजेपी की ओर से जेपी जयंती के दिन उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. उसी को लेकर छपरा में बैठक आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ेंःबिहार की राजनीति साधने फिर आ रहे हैं BJP के चाणक्य, 11 अक्टूबर को सारण आएंगे अमित शाह
11 अक्टूबर सारण आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह :गौरतलब है कि कि बीते 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सीमांचल पहुंचे थे. पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नीतीश बीजेपी की पीठ में छूरा घोंपकर लालू की गोद में जा बैठे हैं. इसके बाद महागठबंधन ने भी अमित शाह की रैली के जवाब में सीमांचल में रैली करने का एलान किया था. अब जब एक बार फिर अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं.