छपरा (सारण): बिहार के छपरा जिले में हिंसा के बाद मुबारकपुर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. आज शनिवार को मृतक और घायलों के परिजनों को सांत्वना देने सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा नेता पहुंचे. इन लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले में हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा मिले. अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन्हें स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा (BJP leaders demanding action in Chapra violence) दी जाए.
इसे भी पढ़ेंः Chapra Mob Lynching: 'स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को दी जाए फांसी', मृतक के परिजनों की मांग
दोषियों की गिरफ्तारी की मांगः सम्राट चौधरी के साथ भाजपा एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के सचेतक जनक सिंह, भाजपा के अमनौर विधायक मंटू सिंह तथा छपरा सदर के विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी मौजूद थे. भाजपा के एमएलसी डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्की जब्ती सिर्फ खानापूर्ति है. इस मामले में यूपी की तर्ज पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूद कर देना चाहिए. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो.
पीड़ितों से की मुलाकातः भाजपा नेता सम्राट चौधरी आज अपनी पार्टी के कई नेताओं के साथ छपरा पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने केवल चार नेताओं को ही मुबारकपुर जाने की इजाजत दी. बाकी को बॉर्डर इलाके पर ही रोक दिया गया. भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाए. अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं. उसका किसी भी स्थिति में केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा.