सारण: कड़ाके की ठंड के बाद भी बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. चुनाव की बिगुल भले ही अभी नहीं बजी है, लेकिन भाजपा में एक-एक कर आधा दर्जन प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा चर्चा का विषय बना है. वहीं, भाजपा नेता शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बनियापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
पार्टी ने जिम्मेदारी दी तो ईमानदारी से करूंगा क्षेत्र का विकास- शशि भूषण सिंह
भाजपा नेता शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बनियापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो मैं स्वच्छ और निर्भीक होकर जनता की सेवा करुंगा.
'निर्भीक बनियापुर बनाना मेरा लक्ष्य'
भाजपा नेता शशि भूषण सिंह ने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं. पार्टी का निर्णय मेरे लिए मान्य होगा. पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो स्वच्छ निर्भीक बनियापुर बनाना मेरा लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि बनियापुर की जनता पुराने व्यवस्था से ऊब गई है. जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधा की जरूरत है, जो कि क्षेत्र में नदारद है.
योजनाओं में मची है लूट खसोट
भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र में चलाई जा रही कई योजनाओं में लूटखसोट मची है. जिसपर वर्तमान प्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि वे चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मकर संक्रांति के बाद वह गांव-गांव घूमकर जनता से आशीर्वाद लेंगे और विकास का अपना एजेंडा जनता के सामने रखेंगे.