बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने किया जनसंपर्क, कहा- अटूट है एनडीए गठबंधन - सारण में जनसंपर्क अभियान

सारण में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-जदयू की सिटिंग विधायक की सीट बरकरार रहेगी.

saran
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव

By

Published : Sep 27, 2020, 3:25 PM IST

सारण (अमनौर):भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत अमनौर विधानसभा क्षेत्र के पैगा गांव पहुंचे. यहां भाजपा दक्षिणी युवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष गुप्ता के आवास पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बिहार में चुनाव लड़ेगी.

अटूट है एनडीए गठबंधन
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बीजेपी और जदयू की सिटिंग विधायक की सीट बरकरार रहेगी. बाकी सीटों पर हम लोग समझौता कर लेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन एकजुट और अटूट है. अपने किए गए कामों के आधार पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे.

चोकर बाबा को माला पहनाते बीजेपी नेता

उपेक्षित गांव को जोड़ने का काम
पूर्व सांसद ने लोगों से कहा कि अपनी उपलब्धियों को और सरकार के किए गए कामों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आप लोगों के बीच आया हूं. उन्होंने भाजपा के संभावित उम्मीदवार शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा को लेकर कहा कि ये शालीन स्वभाव और मृदुभाषी हैं. लोगों से हमेशा मिलते जुलते रहते हैं. इन्होंने क्षेत्र के उपेक्षित गांव को जोड़ने का काम किया है. उसी की मजदूरी मतदाताओं से मांगने आया हूं.

फूल मालाओं से भव्य स्वागत
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने लोगों से आदेश लेते हुए चोकर बाबा को विजय का माला पहनाया. वहीं चोकर बाबा ने अपने किये गए कामोंं को गिनाते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा. इसके पूर्व लोगों ने पूर्व सांसद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details