छपरा:भाजपा नेता और भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने छपरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाले लोगों और पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है. भाजपा देश जोड़ने का काम करती है और अन्य पार्टियां देश को तोड़ने का काम कर रही है.
देर से पहुंचे मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि इन लोग से सावधान रहने की जरूरत है. अगर देश को बचाना है, बिहार को बचाना है तो, राजग गठबंधन को ही वोट दें और बिहार में फिर एक बार नीतीश कुमार की सरकार बनाएं. अपने तय कार्यक्रम से काफी देर से छपरा पहुंचे मनोज तिवारी ने देर से आने का कारण बताया कि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया था और एटीएस से संपर्क भी टूट गया था.
हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
भाजपा नेता ने कहा कि किसी तरह से जान बची है. मैं ऊपर वाले का और आप सब का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा और आप लोग की दुआ से आज मैं बच गया हूं. क्योंकि अचानक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है और उसका एटीएस से संपर्क ही भंग हो गया था.
जिला प्रशासन से परमिशन
पायलट ने किसी तरह इमरजेंसी लैंडिंग की. उसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर के लिए जिला प्रशासन से परमिशन मिलने के बाद ही यहां पर मैं आया हूं. हालांकि सुबह से ही उनके देखने और सुनने वालों की काफी भीड़ थी. लेकिन जैसे-जैसे धूप होती गयी, वैसे-वैसे भीड़ कम होती चली गई. हालांकि शाम को 4 बजे के लगभग मनोज तिवारी छपरा के राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे, तो वहां काफी दर्शक पहुंच गए थे.
देश को तोड़ने का काम
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा देश को जोड़ने का काम करती है और कुछ ऐसी पार्टियां और लोग हैं जो देश को तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने माले, कांग्रेस और लेफ्ट दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि माले कहता है कि 6 इंच छोटा कर दो. वामदल कहता है देश के टुकड़े होंगे हजार.
भाजपा को वोट देने की अपील
कांग्रेस सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड में जांच तक नहीं करा पाई है. एफआईआर तक दर्ज नहीं करा पायी. मुंबई गए भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी को क्वॉरंटीन कर दिया गया. यह कहां का न्याय है.
उन्होंने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि देश को जोड़ने वाले पार्टी भाजपा को वोट दें और एक बार पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.