छपरा: बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह (BJP Leader Mahachandra Prasad Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी सुरक्षा में चूक (Narendra Modi Security Breach) को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम के काफिले को जिस तरह से फ्लाईओवर पर रोका गया, यह अपने आप में काफी जघन्य घटना है.
ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक पर ETV BHARAT से बोले संजय जायसवाल- 'कांग्रेस मोदी के खिलाफ कर रही कुत्सित प्रयास'
भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को सारण जिला बीजेपी किसान प्रकोष्ठ की एक बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री काफिले को जिस तरह से फ्लाईओवर पर रोका गया, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी पंजाब सरकार दोषी है. पंजाब सरकार और दोषी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शना नहीं चाहिए.
महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से घबरा गई है और प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची जा रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षियों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि इस मुद्दे में राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें और पंजाब सरकार को बर्खास्त करें.