बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की राह पर भारत' - जदयू

बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तुफैल कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए विकास के जितने काम किए हैं शायद ही उतना किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने किया हो.

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : May 6, 2019, 4:39 PM IST

सारण: देशभर में पांचवें चरण का मतदान जारी है. बिहार की पांच सीटों पर भी मतदाता जोर-शोर से मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. सारण में बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तुफैल कादरी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आरजेडी का एमवाई समीकरण धवस्त हो गया है.

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

भारत विश्वगुरु बनने की राह पर- कादरी

कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए विकास के जितने काम किए हैं शायद ही उतना किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने किया हो. प्रधानमंत्री देश के गौरव हैं. उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है.

मतदाताओं की लगी है लंबी लाइन

सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 118 और छपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिला स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 219 पर युवा, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. भारी तादाद में जुटे वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details