बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा साहब की प्रतिमा पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण, कहा- संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता - भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा

छपरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट परिसर में संविधान निर्माता अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य बीजेपी करेगी.

अंबेडकर जयंती
अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 4:24 PM IST

सारण (छपरा): भाजपा के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मलखाना चौक स्थित डॉ. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर रामदयाल शर्मा ने कहा कि "संविधान निर्माता बाबासाहेबडॉ. भीमराव अंबेडकरके बताए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है."

"बीजेपी संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती दलित बस्ती में धूमधाम से मनाएगी. संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य बीजेपी करेगी." - रामदयाल शर्मा, जिला अध्यक्ष, बीजेपी

वहीं, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई किया.

पढ़ें:CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

अंबेडकर की जयंती पर रहे कई गणमान्य
इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, बीजेपी जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नगर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा आदि उपस्थित हुए.

Last Updated : Apr 14, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details