सारण:ननकाना साहब में हुए पत्थरबाजी की घटना के विरोध मे छपरा के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया. यह पुतला दहन बीजेपी की ओर से की गई. जिसमें भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान पाकिस्तान और इमरान खान के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए.
सारणः BJP ने फूंका इमरान खान का पुतला, कहा- सुधर जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा - BJP District President Ram Dayal Sharma
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि ननकाना साहब में पत्थरबाजी इस बात को साबित करता है कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में भारत में सीएए का महत्व बढ़ जाता है.
![सारणः BJP ने फूंका इमरान खान का पुतला, कहा- सुधर जाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा saran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5599861-thumbnail-3x2-ss.jpg)
इमरान खान का फूंका पुतला
ननकाना साहब की घटना के विरोध में सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इमरान खान के पुतले को जूते-चप्पल का माला पहना कर उसे आग के हवाले कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान को अपने रवैया में सुधार लाने की जरूरत है, नहीं तो अंजाम भूगतने को तैयार रहें. भारत पाकिस्तान के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगा.
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि ननकाना साहब में पत्थरबाजी इस बात को साबित करता है कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी नहीं है. काफी समय से वहां ऐसी ही स्थिति है. पीएम मोदी ने सिख बंधुओं से वहां से निकल जाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार को देखते यहां सीएए का महत्व बढ़ जाता है.