बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी गिरीश तिवारी की 121वीं जयन्ती पर छलका लोगों का दर्द, उपेक्षा से नाराजगी

स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री पंडित गिरीश तिवारी की 121 वीं जयंती समारोह में बरेजा पहुंचे लोगों का दर्द छलक पड़ा. समाज और सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा होने से लोग व्यथित हैं.

birth anniversary of Freedom fighter
birth anniversary of Freedom fighter

By

Published : Mar 6, 2021, 6:56 PM IST

सारण:स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री पंडित गिरीश तिवारी की 121वीं जयंतीसमारोह बरेजा में मनाई गई. इस दौरान लोगों का दर्द छलक पड़ा. शनिवार को स्व. तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

यह भी पढ़ें-प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील

छलका लोगों का दर्द
सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि आजादी के बाद 1952 से 1967 तक विधायक व मंत्री रहे स्वतंत्रता सेनानी की जयंती व पुण्यतिथि सरकारी स्तर पर मनाई जानी चाहिए. स्व तिवारी का परिवार बदहाली के दौर से गुजर रहा है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.

स्वतंत्रता सेनानी की 121 वी जयंती समारोह
मांझी प्रखंड मुख्यालय पर स्थित स्व तिवारी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाना लोग भूल गए. प्रतिमा की साफ सफाई तक नहीं की गई. प्रतिमा के इर्द गिर्द कूड़े का अंबार लगा हुआ है. मालूम हो कि उक्त प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details