छपरा (सारण): सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के बौनागंज जलालपुर निवासी चनर यादव के 35 वर्षीय पुत्र मनोज यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल छपरा पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार थे. गोली मारकर वे फरार हो गये.
सिवान में बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, मौत - सिवान में गोली मारकर हत्या
सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के बौनागंज जलालपुर निवासी चनर यादव के 35 वर्षीय पुत्र मनोज यादव को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गये. परिजन मनोज को लेकर सदर अस्पताल छपरा पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः भीड़ के चुंगल में फंसी चोर की जान, पुलिस नहीं पहुंचती तो हो जाती मॉब लिंचिग, देंखे VIDEO
सामान खरीदने निकला थाः प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मनोज गांव में ही कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था. तीन बाइक पर सवार तीन बदमाशों में से किसी ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद भागने के दौरान मनोज के गले से सोने की सिकड़ी भी लूट लिये. परिजनों ने बताया कि उनका घर सारण और सिवान जिला की सीमा पर सिवान जिलान्तर्गत धुरौंदा थाना क्षेत्र के चनचौरा बौनागंज गांव में पड़ता है.
गोली मारने की वजह पता नहींः घायल मनोज को लेकर परिजन सारण जिला के एकमा बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम पहुंचे, जहां से उसे सदर अस्पताल छपरा जाने की सलाह दी गई. वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई राकेश ने बताया कि किस वजह से गोली मारी गयी नहीं पता है. उसने बताया कि गोली मारने वाले बदमाश को भाई ने पकड़ लिया था, लेकिन बदमाश भाग निकले.
"भाई को बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मार दी. करीब से गोली मारी गयी थी. किस वजह से गोली मारी गयी पता नहीं"- राकेश सिंह, मृतक का भाई