बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे की शादी के लिए बैंक से 5 लाख निकालकर जा रहा था शख्स, बाइक सवार बदमाशों ने घूंसा मारकर छीन लिए रुपए - crime in bihar

छपरा में बेटे की शादी के लिए बैंक से 5 लाख निकालकर जा रहे शख्स को 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने घूंसा मारकर पैसों से भरा झोला छीन (criminals looted 5 lakh in Chapra) लिया. पिछले 24 घंटे के अंदर लूट की यह दूसरी वारदात है.

छपरा में लूट
छपरा में लूट

By

Published : Apr 26, 2022, 10:51 PM IST

छपरा: इन दिनों बिहार में अपराध (Crime in Bihar) की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को अपराधियों ने छपरा में लूट (Robbery in Chapra) की वारदात को अंजाम दिया है. बीते 24 घंटे के अंदर भगवान व्यापार क्षेत्र के ब्रह्मपुर इलाके में लूट की दूसरी घटना घटी है. बेटे की शादी के लिए बैंक से 5 लाख निकालकर जा रहे शख्स से अपराधियों ने लूटपाट की है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें: छपरा में लूट, विरोध करने पर चाकू से हमला

5 लाख की लूटपाट: घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के समीप छपरा-मांझी मुख्य मार्ग की है. जहां रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंच पतरा निवासी बच्चा यादव स्टेट बैंक के गुदरी बाजार स्थित आरसीसी ब्रांच से साढ़े पांच लाख रुपए निकाल घर लौट रहा था. बच्चा यादव ने पांच लाख रुपए अपने पास झोला में रखे थे, जबकि 50 हजार रुपए उसकी पत्नी के पास थे. बच्चा यादव की मानें तो वह बाइक पर पीछे बैठा था. जैसे ही वह लोग पीएन सिंह कॉलेज के पास पहुंचे, पीछे से दो बाइक पर सवार चार लोग आए और उसके मुंह पर घूंसा मार झोला छीन लिया.

ये भी पढ़ें: छपरा में ज्वेलरी शॉप में लूट, खौफ पैदा करने के लिए की फायरिंग

पिछले दो दिनों की बात करें तो 2 दिन के अंदर अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से दो व्यक्तियों से करीब 6.50 लाख की लूट की है. सोमवार शाम को इसी तरह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर इलाके में छुरे से वार कर लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट लिए गए. वहीं, मंगलवार को ब्रह्मपुर इलाके में 5 लाख की लूटपाट की गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details