सारण: बिहार के छपरा जिले में रविवार की सुबह सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road accident) में एक बाइक सवार छात्र (Bike Riding Student) की मौत हो गई. मृतक छात्र मढ़ौरा (Marhaura) के बैसटोला निवासी व व्यवसायी विजय सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सारण: एक नहीं... बल्कि एक दिन में बरामद किए गए 4 शव, अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सुबह में मढ़ौरा से बाइक पर अपने बड़े भाई के साथ पटना परीक्षा देने जा रहा था. रास्ते में अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से उसकी मौत हो गई. दरअसल, मृतक बाइक सवार अमनौर बाजार से आगे तो विपरीत दिशा से आ रही, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक में ऐसी ठोकर मारी की. बाइक सवार युवक ऊपर की ओर उड़ते हुए, सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा.
ये भी पढ़ें-VIDEO: छपरा में पुलिस की दबंगई, पहले सब्जी वाले का पलट दिया ठेला, फिर जमकर कर दी पिटाई
आनन फानन में दोनों बाइक सवार को उठाकर अस्पताल लाया गया. जहां पर एक बाइक सवार परीक्षार्थी राहुल कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर हालत में दूसरे युवक व मृतक के भाई उत्पल कुमार को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार