सारण(छपरा): बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने छपरा स्थित परिसदन में एक बैठक आयोजित की. जिसमें दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का होने वाला संभावित चुनाव पर चर्चा की गई. साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर होने वाली रणनीति पर भी बात की गई.
सारणः बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक, दर्जनों शिक्षक हुए शामिल
बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता ने कहा कि सरकार प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नति, च्वाइस ट्रांसफर, महिला शिक्षकों को 180 दिन मातृत्व अवकाश, शिक्षकों को अर्जित अवकाश देना जैसी मांगों पर विचार करे.
बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता केदार पांडेय ने कहा कि 25 फरवरी से बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल का आवाहन किया गया था. इससे पहले बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ 17 फरवरी से हड़ताल पर थे. जो दो महीने से ज्यादा चला. हड़ताल को कोरोना के कारण 4 मई को स्थगित कर दिया गया था.
इन मांगों पर विचार करे सरकार
केदार पांडेय ने कहा कि हड़ताल के दौरान शिक्षकों पर जो भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी. उसे सरकार ने वापस ले लिया है. हड़ताल अवधि का वेतन भी जारी कर दिया गया है. वहीं, बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली में कुछ तकनीकी परेशानियां थी. इसके लिए 6 जुलाई से बैठक होगी. उन्होंने कहा कि कुछ मांगें जैसे प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नति, च्वाइस ट्रांसफर, महिला शिक्षकों को 180 दिन मातृत्व अवकाश, शिक्षकों को अर्जित अवकाश देना. इसपर सरकार का फैसला आना अभी बाकी है. सरकार इन मांगों को भी मान ले तो नियोजित शिक्षक इत्मीनान से काम करेंगे.