बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल पुरुष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई बिहार संवाद यात्रा - सिताब दियारा छपरा

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा से शनिवार को बिहार संवाद यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का नेतृत्व जाने-माने पर्यावरणविद् और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह कर रहे हैं.

Bihar Samvad Yatra
बिहार संवाद यात्रा

By

Published : Jan 30, 2021, 5:20 PM IST

छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा से शनिवार को बिहार संवाद यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का नेतृत्व जाने-माने पर्यावरणविद् और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने भाग लिया. उन्होंने भारत पुनर्निर्माण अभियान के तहत बिहार संवाद यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी.

12 फरवरी को यात्रा का होगा समापन
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा "गांधी पखवाड़ा के दौरान बिहार संवाद यात्रा 30 जनवरी 2021 से लोकनायक की भूमि सिताब दियारा से प्रारंभ होकर सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बोधगया होते हुए प्राचीन ज्ञान स्थली नालंदा तक जाएगी. यात्रा का समापन 12 फरवरी 2021 को होगा."

"बिहार संवाद यात्रा का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, अहिंसा की ताकत, समाज निर्माण, लोक शासन की संकल्पना, गरीबी उन्मूलन और पर्यावरण पूरक मानवता का निर्माण करना है. यह यात्रा आम नागरिकों, मीडिया कर्मी आदि से संपर्क कर विचार विमर्श, खुली चर्चा, जीवंत बहस और सार्थक संवाद स्थापित करेगी."-डॉ राजेंद्र सिंह, पर्यावरणविद्

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, बिहार संवाद यात्रा के संयोजक मनोहर मानव और अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details