छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा से शनिवार को बिहार संवाद यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का नेतृत्व जाने-माने पर्यावरणविद् और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जल पुरुष राजेंद्र सिंह कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने भाग लिया. उन्होंने भारत पुनर्निर्माण अभियान के तहत बिहार संवाद यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी.
12 फरवरी को यात्रा का होगा समापन
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा "गांधी पखवाड़ा के दौरान बिहार संवाद यात्रा 30 जनवरी 2021 से लोकनायक की भूमि सिताब दियारा से प्रारंभ होकर सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बोधगया होते हुए प्राचीन ज्ञान स्थली नालंदा तक जाएगी. यात्रा का समापन 12 फरवरी 2021 को होगा."