बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022: पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने संदेश देने वाले बनाए सुंदर चित्र

सारण में बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022 (Bihar Police Saptah Samaroh) मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सारण में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन थाना में किया गया. बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों ने आकर्षक और समाज को संदेश दिए जाने वाला पेंटिंग बनाया.

बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022
बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022

By

Published : Feb 23, 2022, 6:52 PM IST

सारण:बिहार के सारण में बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 2022 (Bihar Police Saptah Samaroh Organized in Saran) का आयोजन किया जा रहा है. समारोह के दूसरे दिन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन नगर थाना में किया गया. जिसमें दर्जनों बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. नशा मुक्ति विषय पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. थाना अध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि समाज में नशा मुक्ति को लेकर बेहतर संदेश जाएगा. लोगों को नशा के प्रति जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई.

ये भी पढ़ें-सहरसा में आज से सात दिवसीय बिहार पुलिस सप्ताह समारोह का शुभारंभ

'बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन थाना में किया गया. जिसमें दर्जनों बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. नशा मुक्ति विषय पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. समाज में नशा मुक्ति को लेकर बेहतर संदेश जाएगा. लोगों के जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई. बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया. आकर्षक और समाज को संदेश जाने वाला पेंटिंग बच्चों ने बनाया.'- विमल कुमार, नगर थाना अध्यक्ष

गौरतलब है कि कई जिलों में बिहार पुलिस सप्ताह समारोह मनाया जा रहा है. इसी के तहत रोहतास पुलिस की तरफ से भी जिले में रन फॉर पीस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गई. डेहरी स्थित पुलिस लाइन में आज रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने प्रभात फेरी दौड़ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. रन फॉर पीस के तहत रोहतास के एसपी आशीष भारती ने स्वयं पुलिस लाइन के जवानों के साथ दौड़ लगाई.

ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: सारण से कांग्रेस MLC उम्मीदवार बोले- 'कांग्रेस की दिशा व दशा तय करेगा ये चुनाव'

ये भी पढ़ें-छपरा में पुलिस की गांधीगिरी, SP ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को दिया फूल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details