बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान जारी, मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता

नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय में सारण शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान जारी है, शाम 5 बजे तक मतदान होने हैं. नरकटियागंज में सारण शिक्षक निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या कुल 129 वोटर है , जिसमें 14 महिलाएं हैं.

saaran
कोविड-19 को लेकर पुख्ता इंतजाम

By

Published : Oct 22, 2020, 11:59 AM IST

सारण:बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गए हैं. सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सभी सीटों पर अलग-अलग बैलट बॉक्स का इंतजाम किया गया है. मतपत्रों के माध्यम से वोटिंग की जाएगी.

'शिक्षकों के हित के लिए सोचें'
नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय में सारण शिक्षक निर्वाचन को लेकर सुबह से प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम के बाद मतदान शुरू हो गए हैं. कोराेना काल को देखते हुए वोटरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन विशेष एहतियात बरतने में लगा है. शिक्षकों ने मतदान देकर कहा, शिक्षकों के हित के लिए सोचें.

कोविड-19 को लेकर पुख्ता इंतजाम
मतदान के दौरान प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिखा. कोविड-19 को लेकर प्रशाशन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद, हाथों को सेनेटाइज के बाद ही वोट देने के लिए मतदान कक्ष में जाने की इजाजत दी जा रही है.

नरकटियागंज में कुल कितने वोटर
नरकटियागंज में सारण शिक्षक निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या कुल 129 वोटर है जिसमें 14 महिलाएं हैं. वहीं, मतदान केंद्र के बाहर विभिन्न दलों के समर्थकों को देखा गया. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की कुल चार सीटों 59 उम्मीदवार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details