सारण:बिहार में शराबबंदी को लेकर जहां राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी शराबबंदी को लेकर और इसे रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद बिहार में शराब की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही.
ये भी पढ़ें-बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी ! धड़ल्ले से हो रही बिक्री, खाकी तक तस्करी में संलिप्त
दूसरे राज्यों से शराब की एंट्री
बिहार के सारण जिले की बात की जाए, तो इसकी सीमाएं जो उत्तर प्रदेश से लगती है. जबरदस्त सुरक्षा जांच के बाद भी बिहार में शराब की एंट्री हो रही है. शराबबंदी का सबसे ज्यादा असर यहीं पर दिखाई देता है. यहां पर खुलेआम शराब आन ऑर्डर डिलीवरी मिल रही है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बनी शराब कई प्रदेशों को पार करके बिहार में आ रही हैं.
शराब का धंधा धड़ल्ले से जारी
इसके साथ ही बिहार में इसकी बड़ी खेप पकड़ी भी जा रही है. इसके बाद भी बिहार में शराब का धंधा काफी फल फूल रहा है. अन्य प्रदेशों के लिए बिहार एक बड़ा बिजनेस हब बन चुका है. अगर बिहार में शराब दोगुने-चौगुने दामों में शराब उपलब्ध है. वहीं, छपरा में उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शराब पकड़ने और जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया लगातार जारी है.
''हम लगातार शराब की बड़ी बड़ी खेप को पकड़ कर और शराब कारोबारियों को पकड़कर उन्हें गिरफ्तार करने और शराब को नष्ट करने की कार्रवाई कर रहे हैं''-रजनीश कुमार, उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक, सारण
ये भी पढ़ें-पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में फल-फूल रहा शराब का सिंडिकेट