बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले खेल डीजी - बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया - सारण जिला भारोत्तोलन संघ

बिहार सरकार के खेल डीजी रविंद्र शंकरण सारण में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भारोतोलन प्रतियोगिता के आयोजन पर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. इस मौके पर कहा कि बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन
छपरा में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Sep 3, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:53 AM IST

सारण: बिहार के छपरा में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन (Weightlifting Competition In Chapra) किया गया. सारण जिला भारोत्तोलन संघ ने स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया. जहां इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल महानिदेशक डीजी रवींद्र शंकरण ने किया. 7वें चंद्रगुप्त भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पूरे बिहार से कुल 30 टीमों ने भाग लिया है. जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग के खिलाड़ी आये हैं. उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में डीजी खेल महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन के अवसर पर इतना मोमेंटो और उपहार देने से अच्छा है कि खिलाड़ियों को नगद पारितोषिक दिया जाए.

ये भी पढ़ें :-पटना जिला कराटे प्रतियोगिता: अलग-अलग कैटेगरी में 30 खिलाड़ी बने विजेता

छपरा में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन

खेल डीजी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे: इस मौके पर डीजी रविंद्र शंकरण (Bihar State Game DG Ravindra Shankaran) ने कहा कि बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के कल्याण के लिए खजाना खोल दिया है. बताया कि जिस भी खिलाड़ी को पारितोषिक के रूप में अगर दस हजार रुपये पहले मिलते थे उन्हें नये खेल मंत्री जितेंद्र राय (Sports Minister jitendra Ray) ने दोगुना कर दिया है. अब उन खिलाड़ियों को बीस हजार रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही बिहार सरकार ने खेल नीति में बदलाव करते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी किसी भी खेल में प्रदेश या देश का नाम रोशन करता है. उसे सीधे डीएसपी रैंक पर बिहार पुलिस में नियुक्ति दी जाएगी.

'बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के कल्याणा के लिए खजाना खोल दिया है और जिस भी खिलाड़ी को पारितोषिक के रूप में अगर ₹10000 मिलते थे उसे नए खेल मंत्री जितेंद्र राय ने दुगना कर दिया है अब उसे ₹20000 मिलेंगे. इसके साथ ही बिहार सरकार ने खेल नीति में बदलाव करते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी किसी भी खेल में प्रदेश या देश का नाम रोशन करता है उसे सीधा डीएसपी रैंक पर बिहार पुलिस में नियुक्ति दी जाएगी' - रविंद्र शंकरण, डीजी खेल महानिदेशालय

ये भी पढ़ें :-बिहार की बेटियों ने लहराया परचम, 1 गोल्ड समेत 4 सिल्वर पर किया कब्जा

डीजी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित: उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के उन्नत प्रशिक्षण और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले कोचों को विशेष प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. उन कोचों को जरुरत पड़ने पर खिलाड़ियों के साथ भारत से बाहर भेजकर प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा. वहीं आगे बताया कि पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम को 3 खेलों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. जिसमें भारोत्तोलन के खेल को प्राथमिकता दी गयी है. उन्होंने भारोत्तोलन के कोच और खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.

Last Updated : Sep 3, 2022, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details