सारण: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में एलजेपी प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. मढ़ौरा विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से आरजेडी का कब्जा है. जितेंद्र कुमार राय यहां से विधायक हैं. जेडीयू ने यहां से अल्ताफ आलम को प्रत्याशी बनाया है.
'जीत हुई तो मढ़ौरा की बंद पड़ी चीनी मिल का किया जायेगा जीर्णोद्धार' - चुनावी सरगर्मी तेज
सारण के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान है. सभी दलों के उम्मीदवार क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. एलजेपी प्रत्याशी विनय कुमार सिंह भी जनता का आशिर्वाद पाने के लिए उनके बीच मौजूद हैं.
सारण
चुनावी सरगर्मी तेज
चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही एलजेपी प्रत्याशी घर-घर घूम कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं. और अपने पक्ष में वोट की अपील भी कर रहे हैं. विनय कुमार सिंह ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में हर साल बाढ़ की समस्या बनी रहती है. ऐसे में यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर के रुख करना पड़ता है. कोशिश की जाएगी कि युवाओं का विकास हो. और रोजगार के अवसर बढ़े.
एलजेपी प्रत्याशी विनय कुमार सिंह के वादे
- पहली प्राथमिकता रिंग बांध बनवा कर बाढ़ जैसी विभिषिका को रोकना.
- बंद चीनी मिल के जीर्णोद्धार की बात सदन में उठाई जाएगी.
- युवाओं और क्षेत्र का विकास किया जाएगा.
- शिक्षा और चिकित्सा को बेहतर किया जाएगा.
- कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.