छपरा:बिहार पुलिसऔर उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक हुई. इस दौरान सूचना शेयर करने के साथ अन्य मुद्दों पर बात हुई. दोनों प्रदेशों में आगामी पंचायत चुनाव और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के पूर्णतः क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए बलिया जिले के चांद दियर ओपी के जेपी ट्रस्ट में बैठक की गई.
यह भी पढ़ें-वली रहमानी के राजकीय सम्मान में दगा दे गईं थी राइफलें, बिहार पुलिस की फजीहत पर सफाई देंगे अधिकारी
बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने चर्चा की. इसमें पुलिस अधीक्षक बलिया, पुलिस अधीक्षक सारण, क्षेत्राधिकारी बैरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सारण एवं थानाध्यक्ष मांझी/रिविलगंज बैरिया शामिल हुए.
इन मुद्दों पर हुई बात
- अवैध हथियार/पैसा/शराब की आवाजाही पर रोक
- सूचना संकलन कर आदान-प्रदान
- वांछित अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान और गिरफ्तारी में सहयोग
- आगामी पंचायत चुनाव में संभावित नक्सल, राजनीतिक साम्प्रदायिक और जातीय तनाव इत्यादि समस्याएं
इन सूचियों का हुआ आदान-प्रदान
- सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मोबईल नंबर
- बाॅर्डर चेक पोस्ट की सूची
- कांडों के वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की सूची