सारण(छपरा):पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन की सीआईबी की टीम ने ई टिकट के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा करने में सफलता पायी है. प्रथम दृष्टया 2016 से लेकर 2020 तक इस गिरोह की ओर से 5 करोड़ से ज्यादा रुपये के ई टिकट का कारोबार करने का मामला सामने आया है. सीआईबी की टीम ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. जबकि दो अन्य फरार हो गए हैं.
ई टिकट का अवैध कारोबार
रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य प्रमुख सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव और मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के निर्देश पर सीआईबी के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और आरपीएफ की टीम ने इस महीने में करीब आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है. सीआईबी टीम ने गोपालगंज शहर में छापेमारी कर रंगोली ऑनलाइन ट्रेवल्स के संचालक अजय प्रसाद के पुत्र श्याम प्रसाद वार्ड नंबर 12 के चुना गली निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 21000 रुपये नकद, दो मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर और करीब 50 हजार रुपये मूल्य के टिकट बरामद हुए हैं. वहीं, इस मामले में वांछित दो व्यक्ति छापेमारी के दौरान भागने में कामयाब रहे. जिसमें बरौली थाना क्षेत्र के मुगल बरेजा गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र राजकुमार और नगर थाना क्षेत्र के सासामुसा रोड निवासी बसंत कुशवाहा का नाम शामिल है.