बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: JP युनिवर्सिटी में एक बार फिर शुरू होगी भोजपुरी की पढ़ाई! - Jai Prakash university

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई इससे पहले भी होती थी. बिहार के एक बड़े हिस्से में भोजपुरी बोली जाती है. भोजपुरी की लोकप्रियता देश-विदेश में भी है. 8वीं अनुसूची में भी इसे जगह देने की मांग उठती रही है.

जय प्रकाश छपरा विश्व विद्यालय

By

Published : Aug 31, 2019, 1:32 PM IST

सारणः जय प्रकाश विश्वविद्यालय में एक बार फिर भोजपुरी की पढ़ाई शुरू की जाएगी. सीनेट और सिंडिकेट की बैठक में इसे पास कर दिया गया है. राजभवन से हरी झंडी मिलते ही इसे विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया जाएगा.

एक बार फिर शुरू होगी भोजपुरी की पढ़ाई
दरअसल, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. तभी लोगों ने विश्वविद्यालय में एक बार फिर से भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की. इस पर कुलपति ने कहा कि विश्व विद्यालय इसके लिए प्रयास कर रहा है. बहुत मुमकिन है कि आने वाले सत्र से स्नातकोत्तर में इसकी पढ़ाई शुरू हो जाए.

कुलपति का बयान

8वीं अनुसूची में जगह देने की मांग
कुलपति ने कहा कि 2 महीने में मैं सेवा निवृत हो जाउंगा. लेकिन इन दो महीनों में इससे जुड़ी सभी कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. बता दें कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई इससे पहले भी होती थी. बिहार के एक बड़े हिस्से में भोजपुरी बोली जाती है. भोजपुरी की लोकप्रियता देश-विदेश में भी है. 8वीं अनुसूची में भी इसे जगह देने की मांग उठती रही है.

जय प्रकाश छपरा विश्व विद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details