छपरा (सारण): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डाॅ भीम सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जो बजट पेश किया है वो अमृत काल में एक नए भारत की नींव ( bhim singh on budget) रखेगा. 130 करोड़ भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा. सबका साथ, सबका प्रयास' के जरिए 'जनभागीदारी' की जरूरत को समझते हुए अमृत काल के लिए मजबूत वित्तीय क्षेत्र के साथ एक तकनीक-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को दिशा देने वाला यह बजट है.
इसे भी पढ़ेंः Union Budget 2023: सुशील मोदी ने कहा 2047 को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया बजट
"यह सप्तऋषि थीम पर आधारित बजट है, जिसमें सात बिंदुओं को प्राथमिकता दी गई है. यह अपने आप में एक ऐसा बजट है जिसका सबने स्वागत किया है. इस बजट में बिहार के चतुर्दिक विकास के लिए एक करोड़ सात लाख रुपये दिये गये हैं. इससे बिहार का समुचित विकास होगा. सड़क, रेल, यातायात, बिजली, पानी, पुल और पुलियों का निर्माण हो सकेगा"- भीम सिंह, पूर्व मंत्री, भाजपा नेता