सारण:कोरोना संक्रमण के कारण इस साल पर्व-त्योहारों की रंगत फीकी नजर आ रही है. सोमवार को भाई दूज का पर्व जिलेभर में मनाया गया. यह पर्व दिवाली के 3 दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई के सेहतमंद जीवन और लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत करती हैं.
कोरोना के कारण भाई दूज पर 'ग्रहण', शांतिपूर्वक मनाया गया त्योहार
सोमवार को देशभर में भाई दूज का जश्न मनाया गया. इस दौरान सभी बहनों ने अपने भाइयों के लिए पूजा-अर्चना और व्रत किए.
भाई दूज के दिन बहनें भाई के लिए मंगलकामना करते हुए रोली से टीका करती हैं. इसके बाद भाई को मिठाई और तरह-तरह के पकवान खिलाती हैं. कोरोना के कारण इस बार कई भाई अपनी बहनों के घर नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में वर्चुअल तरीके से भाई दूज मनाया जा रहा है.
भाई-बहनों में उत्साह
बता दें कि दीपों का पर्व दीपावली के तीसरे दिन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज मनाया जाता है. रक्षा बंधन की तरह भाई दूज का भी महत्व होता है. इस दिन बहनें भाईयों को सूखा नारियल खिलाती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं.