बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम में SBI ने छात्राओं को किया सम्मानित - Student honored

सारण के आदर्श मध्य विद्यालय कदना में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और जडीयू के वरिष्ठ नेता बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल उपस्थिति दर्ज कराई.

बेटी सम्मान
बेटी सम्मान

By

Published : Mar 11, 2021, 9:55 PM IST

सारण:आदर्श मध्य विद्यालय कदना में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया. इस मौके पर एसबीआई बैंक ने छात्रों का सम्मानित भी किया.

वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ नेता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार नौकरी और पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया. सभी बालिकाओं को स्नातक पास करने पर प्रोत्साहन राशि दे रही है.

पढे़ं:अधर में लटका 90 हजार शिक्षकों का नियोजन, हाईकोर्ट से स्टे के कारण लगा ग्रहण

सरकार दे रही है बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान
मुख्य अतिथि डीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है. उन्हें पढ़ने का भरपूर मौका देना चाहिए. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद यादव, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक संजीत कुमार, प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक अभिषेक कुमार, उपप्रबंधक मुकेश कुमार आदि द्वारा सैकड़ों छात्राओं को पढ़ाई के लिए स्कूली बैग दिया गया.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

जिला शिक्षा पदाधिकारी हुए खुश
इस मौके पर आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूषण सिंह, अनिल सिंह, उदय सिंह, मुकेश सिंह, शारदा सिंह, इंदु देवी, वंदना देवी, गुड़िया कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदर्श मध्य विद्यालय कदना की व्यवस्था देख कर काफी आनंदित हुए. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था जिलों के अन्य मिडिल स्कूलों में भी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details