सारण: बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी आज देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सभी बैंक दो दिन तक बन्द (Bank Closed For Two Days) रहेंगे. सारण में भी बैंक कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निजीकरण बिल का विरोध (Protest of bank privatization) किया.
ये भी पढ़ें : पटना में बैंकों के निजीकरण का विरोध शुरू, सड़क पर उतरे कर्मचारी
दो दिवसीय बैंक हड़ताल के पहले दिन आज जिले के सभी हड़ताली बैंक कर्मियों ने सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों को बंद कराया और सभी बैंकों के मुख्य द्वार पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय स्टेट बैंक की छपरा की मुख्य शाखा पंकज सिनेमा रोड पर सभी हड़ताली बैंक कर्मचारी एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सभी ब्रांचों में गए और सभी जगह पर कामकाज पूरी तरह से बंद करवाया.
बता दें कि कर्मियों के बैंकों के द्वारा निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है. आज पहले दिन सभी बैंकों के कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर हैं. वहीं, कई बैंकों के तो ताले तक नहीं खुले बैंक कर्मियों ने बताया कि, केंद्र सरकार जिस तरीके से बैंकों के निजीकरण कर रही वह पूरी तरह गलत है. जिसके विरोध में सभी बैंक कर्मचारी अपनी अस्मिता के लड़ाई के लिए दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं.