छपरा: बिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट पर बने पुल के एप्रोच रोड बह के बाद, बिहार के छपरा में बंगरा घाट पुल का एप्रोच रोड भी बह गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छपरा में बंगरा घाट मेगा ब्रिज का उद्घाटन करना था, लेकिन एप्रोच रोड उद्घाटन से पहले बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गया.
बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर में सारण बांध टूटने की वजह से बंगरा घाट मेगा ब्रिज का एप्रोच रोड बह गया है. इस महासेतु का एप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हुआ है. ध्वस्त एप्रोच पथ को दोबारा मोटरेबल करने की कवायद की जा रही है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला पदाधिकारी से लेकर संवेदक मौके पर मौजूद हैं. सैकड़ों की संख्या में मजदूर लगाये गए हैं और दो-दो जीएसबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है.
6 साल पहले हुआ था शिलान्यास
साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास किया गया था. 6 सालों में यह पुल करीब 509 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. बता दें कि बंगरा घाट महासेतु के छपरा साइड में करीब 11 किलोमीटर और मुजफ्फरपुर में 8 किलोमीटर लम्बा एप्रोच पथ का निर्माण किया गया है.