बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना-छपरा निर्माणाधीन फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक - under construction patna chapra four lane

पटना छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक का निर्देश दिया गया है. सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) की अध्यक्षता में शुक्रवार को फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की. पढ़ें पूरी खबर.

भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

By

Published : Feb 4, 2022, 10:24 PM IST

सारण:छपरा न्यायालय एनजीटी के निर्देशालोक में पटना-छपरा फोरलेन निर्माण (under construction Patna Chapra Four Lane) कार्य की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में की गयी. जिला पदाधिकारी के द्वारा माननीय न्यायालय एनजीटी के आदेशानुसार निर्माण कार्य में सुगमता हेतु पटना-सिवान राष्ट्रीय उच्चपथ 85 पर से भारी वाहनों के परिचालन का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-छपरा शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम के खिलाफ चला विशेष अभियान, जिलाधिकारी कार्यालय से की गई शुरुआत

पटना-छपरा निर्माणाधीन फोर लेन पर अभी वर्तमान में गाड़ियों का परिचालन वर्जित किया गया है. पटना से सिवान और सिवान से पटना गाड़ी गरखा, सोनहो, दरियापुर, परसा, शीतलपुर होकर पटना जा सकेगी. इसकी जानकारी फोरलेन के कार्य एजेंसी एवं राष्ट्रीय उच्चपथ के अभियंता को साइनेज के जरिए देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही इसके अनुपालन हेतु ड्रापगेट के साथ पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.

शुक्रवार को हुए समीक्षा बैठक में एनएच के अभियंता के द्वारा जानकारी दी गयी कि पटना-छपरा फोरलेन के निर्माण कार्य में तेजी लायी जा रही है. निर्माण कार्य जून 2022 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे अवैध रुप से खड़े ट्रकों पर जुर्माना लगाने का भी सख्त निर्देश दिया है. ताकि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके.

भूमि अधिग्रहण के कुछ लंबित मामलों में कैम्प लगाकर इसी माह राशि वितरित करने का भी सख्त निर्देश दिया गया है. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ. गगन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय उच्चपथ के कार्यपालक अभियंता, कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि एवं भू-अर्जन कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-छपरा के रिविलगंज में आरओबी निर्माण से खत्म होगी जाम की समस्या, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details