सारण:छपरा न्यायालय एनजीटी के निर्देशालोक में पटना-छपरा फोरलेन निर्माण (under construction Patna Chapra Four Lane) कार्य की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में की गयी. जिला पदाधिकारी के द्वारा माननीय न्यायालय एनजीटी के आदेशानुसार निर्माण कार्य में सुगमता हेतु पटना-सिवान राष्ट्रीय उच्चपथ 85 पर से भारी वाहनों के परिचालन का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-छपरा शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम के खिलाफ चला विशेष अभियान, जिलाधिकारी कार्यालय से की गई शुरुआत
पटना-छपरा निर्माणाधीन फोर लेन पर अभी वर्तमान में गाड़ियों का परिचालन वर्जित किया गया है. पटना से सिवान और सिवान से पटना गाड़ी गरखा, सोनहो, दरियापुर, परसा, शीतलपुर होकर पटना जा सकेगी. इसकी जानकारी फोरलेन के कार्य एजेंसी एवं राष्ट्रीय उच्चपथ के अभियंता को साइनेज के जरिए देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही इसके अनुपालन हेतु ड्रापगेट के साथ पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया.
शुक्रवार को हुए समीक्षा बैठक में एनएच के अभियंता के द्वारा जानकारी दी गयी कि पटना-छपरा फोरलेन के निर्माण कार्य में तेजी लायी जा रही है. निर्माण कार्य जून 2022 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे अवैध रुप से खड़े ट्रकों पर जुर्माना लगाने का भी सख्त निर्देश दिया है. ताकि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके.