सारण: जिले के सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जन जागरुकता रैली निकाली. इस रैली को सीएस माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम इकबाल प्रसाद सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली अस्पताल परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस अस्पताल में पहुंचकर समाप्त हुआ.
टीकाकरण को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली, सैंकड़ों ANM छात्राओं ने लिया भाग - टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण
इस अभियान के तहत तीसरे चरण में जन्म से लेकर पांच वर्षों तक के नवजात शिशुओं के बीच टीकाकरण किया जाएगा. ये अभियान 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी प्रतिरक्षित किया जाएगा.
'नवजात शिशुओं का किया जाएगा टीकाकरण'
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि जिले के लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, मशरख, पानापुर समेत नगर निगम के सभी वार्डों में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया जाएगा.
'3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा अभियान'
इस अभियान के तहत तीसरे चरण में जन्म से लेकर पांच वर्षों तक के नवजात शिशुओं के बीच टीकाकरण किया जाएगा. ये अभियान 3 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी प्रतिरक्षित किया जाएगा.