सारण:जिले में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरुकता रैली निकाली गई. इसे सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह छपरा सदर अस्पताल से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई थाना चौक पहुंची. जिसके बाद यह वापस सदर अस्पताल लौट गई.
छपराः विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली - लाइलाज बिमारी
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छपरा सदर अस्पताल से एड्स जागरुकता रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में नर्सों ने भाग लिया. इस दौरान नर्सों ने हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है के नारे लगाए. इस रैली का मुख्य मकसद 'सुरक्षा ही बचाव है' था.
'हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है' के लगे नारे
इस जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में नर्सों ने भाग लिया. इस दौरान नर्सों ने हमने ठाना है एड्स को दूर भगाना है के नारे लगाए. इसके माध्यम से एड्स से बचाव की जानकारी दी गई. इस रैली का मुख्य मकसद 'सुरक्षा ही बचाव है' था.
एड्स लाइलाज बीमारी
रैली को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. मधेश्वर झा ने कहा की यह एक लाइलाज बीमारी हैं. इसको जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे ग्रसित मरीजों की जिंदगी को दवा से बढ़ाया जा सकता है. डा. मधेश्वर झा ने बताया कि इसकी जांच और दवा के लिये छ्परा सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था है और यह मुफ्त है.