सारण: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर सदर अस्पताल परिसर जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में एएनएम की छात्राएं शामिल हुई. इस रैली को डीआईओ डॉ. वीके चौधरी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर के डाकबंगला रोड, थाना चौक, नगर पालिका चौक, श्रीनंदन पथ, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक होते हुए सदर अस्पताल में खत्म हुआ.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने बताया कि टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण मिशन को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पहले चरण के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण कराने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर मिशन का लक्ष्य पूरा करना ही हमलोगों की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जिसे पूरा करने के लिए दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार से की गई है, जो आगामी 2 दिसम्बर तक चलेगा. बता दें कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चार चरणों में चलाया जाएगा.