बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: छपरा में लुटने से बचा ATM, रात भर गैस कटर से एटीएम काटने की हुई नाकाम कोशिश - Attempt to break ATM in Chapra

बिहार के छपरा में एटीएम चोर का कारनामा देखने को मिला है. चोरों ने गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की लेकिन चोर एटीएम को नहीं तोड़ पाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 8:06 PM IST

सारण: बिहार के छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में एटीएम चोरों ने एटीएम काटने की कोशिश की. हालांकि चोर अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हुए. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के पक्की ठाकुरबाड़ी इलाके की है. जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर काटने की कोशिश करते रहे.

ये भी पढ़ें- Patna Road Accident: बेकाबू कार ने तीन को कुचला, CCTV में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा

एटीएम काटने की कोशिश नाकाम: चोर अपने साथ गैस कटर मशीन लाए थे. एटीएम के अंदर घुसते ही चोरों ने चारों तरफ रेकी की फिर धीरे से शटर गिराकर एटीएम को काटने लगे. हालांकि चोर एटीएम को नहीं काट पाए. अगर चोर एटीएम के चेस्ट तक पहुंच जाते तो लाखों रुपए उड़ा लेते. सुबह जब बैंक को पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

चोरों के सॉफ्ट टारगेट पर ATM: बता दें कि छपरा में अपराधी लगातार एटीएम को निशाना बना रहे हैं. पुलिस लापरवाही की वजह से गश्ती में ढिलाई की वजह से चोरों के हौसले आसमान पर पहुंच गए हैं. 15 दिन पहले ही छपरा के भीड़-भाड़ वाले इलाके में चोरों ने एटीएम को काटकर 8 लाख 40 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर लिया था. एक बार फिर अपराधियों ने एटीएम काटने की हिम्मत दिखाकर छपरा पुलिस को चुनौती दी है.

लुटने से बचा एटीएम: गनीमत ये रही कि चोरों से एटीएम नहीं कट पाया. ऐसे में ये वारदात बानगी भर हैं. सवाल ये है कि छपरा की पुलिस रातों में क्या कर रही है. रात में गश्ती होती तो शायद ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है. वहीं बैंक भी बिना गार्ड के ही एटीएम संचालित कर रहे हैं. जब एटीएम काटा जा रहा था तब एटीएम का सायरन भी नहीं बजा? फिर भी एटीएम लुटने से बच गया.

''एटीएम के सीसीटीवी में जितना रिकॉर्ड हुआ है उस आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं. छापेमारी जारी है. एटीएम काटा गया है लेकिन चोर कैश नहीं ले जा पाए हैं.''- रिविलगंज थाने की पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details