बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल - घायल

आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए चार थानों की पुलिस पैगंबरपुर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद सिर्फ दो पुलिसकर्मी आरोपी के घर के अंदर गए. तभी पीछे से उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर आरोपी फरार हो गया.

घायल पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 24, 2019, 9:04 AM IST

सारण: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया गांव में मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, हमला होते देख बाकी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए.

क्या था मामला

बताया जाता है कि पिठौरी गांव के नंदलाल टोला निवासी राजेश राम चेतन छपरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में काम करता है. वह काम खत्म कर देर शाम घर जा रहा था. तभी पैगम्बरपुर बाजार के पास कुछ लोगों ने रोककर उससे मॉब लिंचिंग के बारे में पूछने लगा. लेकिन बैंक कर्मी ने कुछ नहीं बताया तो स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

घटना के बारे में बताते घायल पुलिसकर्मी

गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी पुलिस

इसी घटना के बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए चार थानों की पुलिस पैगंबरपुर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद सिर्फ दो पुलिसकर्मी आरोपी के घर के अंदर गए. तभी पीछे से उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर आरोपी फरार हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

इस हमले में एक होमगार्ड के जवान और एक सैप का जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details