सारण(छपरा):रक्षा मंत्री द्वारा युवाओं के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath scheme for youth) की घोषणा किये जाने के बाद से देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर सड़क जाम और रेल जाम किया जा रहा है. गुरुवार को बिहार में उपद्रवियों के ट्रेन में भी आग लगा दी. इसी कड़ी में छपरा में भी युवाओं का प्रदर्शन देखने को मिला. शहर में उपद्रवी छात्रों ने हाथ मे तिरंगा लिए कई घंटों तक शहर और छपरा जंक्शन पर तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवियों ने छपरा विधायक के निजी आवास पर भी तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गोपालगंज में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में छात्रों ने लगाई आग, बाल-बाल बचे यात्री
अग्नीपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन: उग्र छात्रों के प्रदर्शन के कारण छपरा शहर में कई घंटों तक अराजक स्थिति बनी रही. लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आए, क्योंकि उग्र भीड़ का उत्पात किसी को भी नहीं बख्श रहा था. चाहे जिले के डीएम और एसपी के कैंपस पर लगे बोर्ड, मॉल, होटलों और दुकानों को भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों ने ठेले वालों का भी नहीं बख्शा और ठेलों को पलट दिया और सारा समान बिखेर दिया.