छपरा: बिहार के छपरा में एक बार फिर बड़ी संख्या में उपद्रवियों के द्वारा स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित उत्पाद थाना (Excise Department in Chapra) पर हमला कर दिया गया. यह हमला शनिवार की देर रात सैकड़ों की संख्या में आए महिला और पुरुषों द्वारा थाने का घेराव करके किया गया. पत्थरबाजी में किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है. शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने थाने पर हमला बोला था. उत्पाद विभाग के पुलिस के द्वारा शराब तस्कर को नहीं छोड़ा गया इस बात पर लोगों ने जमकर पथराव किया और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पढ़ें-बेतिया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 700 लीटर विदेशी शराब के साथ 12 गिरफ्तार
भाग खड़े हुए उपद्रवी: सूचना मिलने के बाद 2 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही उपद्रवी भाग खड़े हुए. उत्पाद विभाग के अनुसार शराब के धंधे में लिप्त कारोबारी को छुड़ाने के लिए उत्पाद विभाग के कार्यालय पर हमला हुआ है हमले के दौरान उपद्रवियों ने आसपास के कई निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
"स्पेशल ड्राइव के तहत तेलपा में छापेमारी कर शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी की गई थी. जिसके बाद देर रात सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया और जमकर पत्थरबाजी की है. कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और सभी ने उत्पाद पुलिस पर हमला भी किया "-रजनीश, उत्पाद अधीक्षक
स्थानीय लोगों में दहशत: घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से थाना को तुरंत हटा देना चाहिए ताकि आम जनता सुरक्षित रहे. वहीं इस घटना से आम जनता काफी भयभीत है इस मामले को लेकर पुलिस भी काफी सक्रिय है और वहां पर काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पढ़ें-बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई