सारण:छपरा में एटीएम में रुपए डालने वाले कर्मियों की मिलीभगत से 1.57 करोड़ रुपये का गबन का मामला सामने आया है. यह घटना एसबीआई मेन ब्रांच और आईडीबीआई के एटीएम में रुपए लोड करने लोडरो के द्वारा एक करोड़ 57 लाख 35 हजार चार सौ रुपये का गबन कर लिया है. यह मामला ऑडिट के बाद सामने आया है. सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड मुजफ्फरपुर के शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार ने छपरा के टाउन थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराई है. इस कांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट ने खारिज की वकील संतोष मिश्रा की जमानत याचिका, 10.5 लाख रुपये गबन का है मामला
एफआईआर में कहा गया है कि सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड इंडिया वन, टाटा इंडिकैश और एटीएम लोडर द्वारा छपरा शहर के एसबीआई मेन ब्रांच और शिवनंदन पथ स्थित आईडीबीआई एटीएम में पैसा लोडिंग का काम किया जाता है. जब इसकी ऑडिट जांच की गई, तो रुपया शॉर्ट पाए गए. उसके बाद से जब लोडरो को बुलाया गया तो वह नहीं आए. इसके बाद छपरा के टाउन थाने में दर्ज एफआइआर दर्ज कराई गई.