बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश सिंह के परिजनों से मिले विधानसभा अध्यक्ष, कहा- हत्यारे जल्द होंगे सलाखों के पीछे - रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी

दिवंगत रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ की उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की.

saran
saran

By

Published : Jan 16, 2021, 8:01 PM IST

सारण (जलालपुर): बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलने संवरी बख्शी गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रूपेश के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना की जांच की मानिटरिंग खुद कर रहे हैं. रूपेश कुमार सिंह के हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार रूपेश के परिवार के साथ खड़ी है. उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सरकार इसका पूरा ख्याल रखेगी. इस दौरान दिवंगत रूपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ की उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की.

अपराधियों ने कर दी थी हत्या
बता दें कि मंगलवार को अपराधियों ने इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर दी थी. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष लगातार सरकार को नाकामयाब बता रहा है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को रूपेश कुमार सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. हालांकि मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details