बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा में 600 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्ति ले गए चोर - छपरा में 600 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

बिहार के छपरा में राम जानकी मंदिर में अष्टधातु निर्मित राम लक्ष्मण की मूर्ति की चोरी हो गई है. चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी मिली है कि ईंट की सहायता से मंदिर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 11:15 AM IST

Updated : May 8, 2023, 12:32 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में अब भगवान भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं. मांझी थाना अंतर्गत चोरों ने राम-लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी (Idol of Ram Laxman and Sita stolen) कर ली है. मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग मंदिर के पास जमा हो गए. सूचना मिलने के बाद मांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मांझी दक्षिण टोला स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु से निर्मित करोड़ों रूपये मूल्य के राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति चोरी होने के बाद छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

राम जानकी मंदिर में चोरी: मांझी दक्षिण टोला स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातू निर्मित राम-लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति चोरी कर ली गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंदिर के ताले को ईंट से मारकर तोड़ा गया. तब मंदिर के अंदर जाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में काफी रोष है.

"सुबह में हम पूजा करने पहुंचे तब देखा कि मंदिर का ताला खुला हुआ है. जब हम अंदर गए तब देखा कि सारा सामान फैला हुआ है. मूर्ति के टूकड़े भी इधर उधर बिखरे हुए थे. मंदिर के अंदर से राम लक्ष्मण और सीता की पांच सौ से छह सौ साल पुरानी अष्टधातु से बनी मूर्ति गायब है. बाकि सब मूर्ति वैसे ही मंदिर परिसर में मौजूद है". शैलेंद्र कुमार मिश्रा, पुजारी

छानबीन में जुटी पुलिस:सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मांझी थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी भी पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है.

Last Updated : May 8, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details