सारण:जिले में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एसबीआई की शाखा पर धावा बोल दिया. अपराधी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि बड़ी लूट की घटना होने से बच गई. बता दें कि ताजा मामला एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है. जहां दिनदहाड़े 5 हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर में रखे लगभग 60 हजार रुपये लूट लिए.
सारण: हथियार बंद अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम - Armed criminals rob bank
एसपी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि लूट के बाद जख्मी हालत में बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बताया जाता है कि 2 बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने बैंक में घुसते ही बैंक के सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर शांत रहने की हिदायत दी और कैशियर के अलावा अन्य बैंक अधिकारी को हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया. वहीं, अन्य अपराधी ने बैंक मैनेजर सुरेन्द्र किशोर गुप्ता के से स्ट्रांग रूम की चाभी मांगी. चाभी नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. इस दौरान दूसरे अपराधी ने कैशियर अमित कुमार सिंह से सभी नकदी देने की बात कही और नहीं देने पर उन्हें भी मारकर घायल कर दिया. साथ ही अपराधी सीसीटीवी के फुटेज वाला हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि अपराधियों ने बैंक में लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि लूट के बाद जख्मी हालत में बैंक के शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी, उसके बाद ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को एकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही एसपी ने कहा कि बैंक मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.