बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः होली एवं शब-ए-बरात को लेकर प्रशासन अलर्ट, सिविल सर्जन ने की दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति - दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति

होली एवं शब-ए-बरात को लेकर सिविल सर्जन ने की दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. होली के मद्देनजर स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष तैयारी रखने का दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपने-अपने संस्थान में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

magistrates regarding Holi
magistrates regarding Holi

By

Published : Mar 28, 2021, 6:46 AM IST

छपराःहोली एवं शब-ए-बरात को लेकर सारण के सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश के अनुसार 28 मार्च को शब-ए-बरात एवं 29 मार्च को होली मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर संभावित दुर्घटनाओं को लेकर पहले से सतर्क रहने के लिए सदर अस्पताल छपरा के उपाधीक्षक एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया है. उन्हें अपने-अपने संस्थान में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.

सिविल सर्जन ने दिया दिशा-निर्देश

इसे भी पढ़ेंःहोलिका दहन आज, एक क्लिक में जानें पूजन की विधि और मुहूर्त

दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में अनवरत चिकित्सा सुविधा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है. साथ ही होली एवं शब-ए-बरात के मद्देनजर करीब एक दर्जन चिकित्सा कर्मियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ेंः 2024 तक पटनावासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी, दोनों कॉरिडोर के काम में तेजी

इन्हें मिली प्रतिनियुक्ति
सिविल सर्जन के द्वारा जाहिर अहमद, स्वास्थ्य प्रशिक्षक माझी को माझी उत्तर टोला, सिकंदर चौधरी, स्वास्थ्य परीक्षक रिविलगंज को नयका बड़का बैजूटोला, पृथ्वीनाथ गुप्ता, सदर प्रखंड को राजेंद्र सरोवर मोड़, अशोक कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक बनियापुर को गोपालपुर, वेद प्रकाश पाल स्वास्थ्य प्रशिक्षक परसा को गौरी गांव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह स्वास्थ्य प्रशिक्षक दरियापुर को मटिहानी, रविंद्र कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक दरियापुर को पोझी, मनोज कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक मढ़ौरा को नारायणपुर, प्रदीप कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक मढौरा को मझौलिया पक्की सड़क, अनिल कुमार स्वास्थ्य प्रशिक्षक तरैया को सराय बसंतपुर, विनोद कुमार कर्ण, स्वास्थ्य प्रशिक्षक तरैया को पैगा में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सर्जन ने अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details