सारण: छपरा में आज एक प्रेस वार्ता कर जेडीयू के नए जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर ने कहा कि योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं जिसमें जल जीवन हरियाली और नल जल योजना से लेकर सभी योजनाओं में अब स्थानीय कार्यसमिति नजर रखेगी. इन योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेडीयू के नए कार्य समिति का गठन किया जाएगा. जिला अध्यक्ष से लेकर सभी समिति सदस्यों को जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
किया जाएगा कमेटी का गठन
छपरा परिसदन में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्य योजना को क्रियान्वित करने और उसको सही तरीके से लागू करने के लिए वह सभी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा सभी योजनाओं को मूर्त रूप में कार्य हो इसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. जो सभी योजनाओं की मारे एंट्री करेगी. इसके साथ ही पूरे सारण जिला में जनतादल यू पार्टी का विस्तार किया जाएगा. पार्टी को मजबूत किया जाएगा ताकि अगले विधानसभा चुनाव में जेडीयू को व्यापक जन समर्थन मिले.