बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण के लाल ने किया कमाल, 31वां बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 18वां रैंक हासिल कर बने सिविल जज

सारण के रहने वाले अनुराग वर्मा ने सिविल जज बनकर अपने पिता के सपने को साकार कर दिया है. उन्होंने 31वां बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में 18वां रैंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया. उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.

सारण के लाल ने किया कमाल बना जज
सारण के लाल ने किया कमाल बना जज

By

Published : Oct 12, 2022, 8:48 PM IST

छपरा: बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा आयोजित 31वां बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा (Judicial Service Exam 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें जिले के पानापुर प्रखंड के भगवानपुर गांव निवासी अनुराग वर्मा ने 18वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया. उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-नवादा की बेटी अरुणिमा बनी सिविल जज, परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

फिलहाल दिल्ली में कार्यरत हैं अनुराग वर्मा:बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफस होने से पहले अनुराग वर्मा वर्ष 2015 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची से एलएलबी करने के बाद केनरा बैंक में लॉ अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. वहीं वर्तमान समय में अनुराग भारत सरकार के एनसीडीसी विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में दिल्ली में कार्यरत हैं.

जज बनकर सपना किया साकार:सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी स्व. हरेंद्र प्रसाद वर्मा एवं शिक्षिका कुमारी उमा श्रीवास्तव के द्वितीय सुपुत्र अनुराग वर्मा ने जज (Anurag Verma Of Saran Becomes Civil Judge) बन कर माता-पिता के सपनों को साकार किया है. उनकी इस सफलता पर उनके बड़े भाई आलोक श्रीवास्तव एवं भाभी नेहा निधि ने खुशी जाहिर की है. वहीं मुजफ्फरपुर बोचहां के अंचलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत शंकर प्रसाद वर्मा ने अपने भतीजे की सफलता पर खुशी व्यक्त की है. अनुराग दो भाई एवं दो बहन है. उनकी इस सफलता पर छोटी बहन अंकिता वर्मा, ममेरा भाई सब इंस्पेक्टर हैप्पी श्रीवास्तव ने भी उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-BPSC 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, रांची की भावना नंदा बनी टॉपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details