गोरखपुर/सारण: लगातार जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में जनपद की एंटी करप्शन की टीम और कैंट थाने की पुलिस ने राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक क्लर्क सुनील कुमार मौर्या को 10,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में 9 डॉक्टरों के भरोसे 20 पशु अस्पताल, इनमें 7 के पास अपनी जमीन भी नहीं
कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार को चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले लिपिक सत्य प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गोरखपुर की एंटी करप्शन की टीम और कैंट थाने की पुलिस ने राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक क्लर्क सुशील कुमार मौर्य को महादेव झारखंडी के रहने वाले रविंद्र कुमार चौधरी से फाइल पास कराने के नाम पर 10000 घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.