बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोरखपुर में एंटी करप्शन की टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेते दबोचा - anti corruption team caught clerk taking bribe

गोरखपुर में एंटी करप्शन की टीम ने एक क्लर्क को दस हजार रूपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

गोरखपुर में एंटी करप्शन की टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा
गोरखपुर में एंटी करप्शन की टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Apr 27, 2022, 10:55 PM IST

गोरखपुर/सारण: लगातार जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में जनपद की एंटी करप्शन की टीम और कैंट थाने की पुलिस ने राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक क्लर्क सुनील कुमार मौर्या को 10,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में 9 डॉक्टरों के भरोसे 20 पशु अस्पताल, इनमें 7 के पास अपनी जमीन भी नहीं

कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार को चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले लिपिक सत्य प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गोरखपुर की एंटी करप्शन की टीम और कैंट थाने की पुलिस ने राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक क्लर्क सुशील कुमार मौर्य को महादेव झारखंडी के रहने वाले रविंद्र कुमार चौधरी से फाइल पास कराने के नाम पर 10000 घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.



मूलतः बलिया के करण छपरा का रहने वाला राजस्व विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक क्लर्क सुशील कुमार मौर्य पिछले 6 वर्षों से गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में मकान बनवा कर रह रहा है. राजस्व विभाग में महादेव झारखंडी के रहने वाले रविंद्र कुमार चौधरी की फाइल को देखने और उसके पास कराने के नाम पर उसने 10000 की घूस मांगी थी जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा जनपद के एंटी करप्शन विभाग से की गई थी.

एंटी करप्शन विभाग ने कैंट थाने की पुलिस की मदद से जिला परिषद रोड पर एक चाय की दुकान पर पीड़ित द्वारा 10000 देते वक्त वरिष्ठ सहायक लिपिक सुशील कुमार मौर्य को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी को कैंट थाने के सुपुर्द कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details