सारण, छपरा : शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) के छपरा में जहरीलीशराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. SIT की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस अब तक 271 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अबतक 6,335 लीटर शराब और 21 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें : बिहार शराब कांड: छपरा में अब तक 75 लोगों की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि
SIT टीम का गठन :सारण शराबकांड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वही इस पूरे मामले को लेकर पुरे पुलिस महकमे में ही हलचल मचा हुआ है. बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे. सारण शराबकांड के बाद SIT टीम का गठन कर शराब मफियायों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
शराब माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन:पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चला रखा है. सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जो SIT की टीम गठित की गई है. शराब माफियाओं को दबोचने में लग गई है. कई जगहों पर पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में SIT की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.