छपरा:शहर के दलदली बाजार के निवासी अनिल कुमार आज डीएसपी बन गए. अनिल ने दूसरे प्रयास में ही प्रदेश में छठा स्थान लाया था. राजगीर में शनिवार को पासिंग आउट परेड सेरेमनी का आयोजन किया गया. बिहार पुलिस अकादमी में अंतिम पद भरते ही प्रतिष्ठित बीपीएससी पास करने वाले सारण के लाल अनिल कुमार बिहार पुलिस का हिस्सा बन गए.
परेड में शामिल हुए परिजन
अनिल कुमार ने कहा कि देश सेवा में जाने का मन बचपन से ही था. अब इसने रूप ले लिया है. डीएसपी बनने की खुशी में उनके बड़े भाई शिक्षक सुनील और भाभी संध्या भी राजगीर पहुंची थी. शनिवार को जैसे ही अनिल पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
"अपने परिश्रम के बल पर भईया ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. पासिंग आउट सेरेमनी में परिजनों ने कंधे पर लगे स्टार के कवर को हटाया तो वो काफी खुशी भरा नजारा था"- मिथुन कुमार, भाई